एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर आज आगामी छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित समस्त प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को बताया गया कि लिंगदोह कमेटी के द्वारा छात्र संघ चुनावों के लिए निर्गत दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की प्रिंटेड प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बैठक के माध्यम से समस्त प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा छात्र संघ चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री का मुद्रण ना किया जाए। यदि लिंगदोह कमेटी द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान किसी प्रिंटिंग प्रेस संचालक द्वारा प्रचार सामग्री का मुद्रण किया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...