Skip to main content

स्वास्थ्य एवं शिक्षा हर बच्चे का अधिकार : डॉ0 सुजाता

देहरादून संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मैटरनिटी सेन्टर की # 100 अचीवर्स वीमेनन्स ऑफ इंडिया डॉ0 सुजाता संजय ने स्वतंत्रता दिवस में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए कहा उन्होंने बच्चों को हाथों एवं शरीर को स्वच्छ रखने के नियम बताये और उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ शरीर से ही बच्चों को पढ़ने में मन लगता हैकार्यक्रम के दौरान सेवा सोसाइटी द्वारा मिठाई वितरित की। छात्र-छात्राओं को हाथ साफ करने के तौर-तरीके बताए गये। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण कविता, भाषण, राष्ट्रगीत, समूहगान, प्रस्तुत कर सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना जाग्रत कर दी ।देशभक्ति की भावना से लबरेज प्राथमिक विद्यालय राजपुर में छात्रों ने आजादी के मतवालों को याद किया जिन्होंने हमारे आजाद भारत का सपना साकार किया। डॉ0 सुजाता संजय ने कहा कि सेवा सोसाइटी का उद्देश्य महिलाओं व बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत संस्था पिछले तीन वर्षो से देहरादून की मलिन एवं गरीब कस्बों में स्वास्थ्य शिविरों तथा जन-जागरूकता सेमीनारों के माध्यम से लोगों को महिला स्वास्थ्य व बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करने में जुटी है। उनका मानना है कि हमें चाचा नेहरू जी के पद चिन्हों पर चलना चाहिए तथा प्रत्येक देशवासियों को अपने देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियाँ समझनी चाहिए और देश की प्रगति में सहयोग देना चाहिए। डॉ0 सुजाता संजय ने कार्यक्रम के दौरान खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक अपराध है जिसे हम सबको मिलकर रोकने की पहल करनी होगी। समाज में व्यापत इस बुराई को रोकना होगा। उन्होने चिंता जताते हुए कहा कि अगर बेटी पैदा नहीं होगी, तो बहू कहाँ से लायेगें? इसलिए जो हम चाहते हैं वो समाज भी तो चाहता है। डॉ0 सुजाता संजय द्वारा संचालित सेवा सोसाइटी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गरीब बच्चियों को प्रत्येक माह निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने प्राधानाचार्या श्रीमती संध्या मल्ल को आसवासन दिया कि जब कभी भी उन्हें सेवा सोसाइटी के द्वारा स्कूल के रख-रखाव एवं पढ़ाई के लिए किसी भी चीज की जरूरत होगी वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ० सुजाता संजय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश और समाज काफी प्रगति कर गया है और आगे कर भी रहा है लेकिन अभी भी स्त्रियों को जितना सम्मान मिलना चाहिए उतना नहीं मिलता है क्योंकि उन्हें इतना महत्वपूर्ण नहीं समझा जाता है और इसीलिए गर्भ में ही उनकी हत्या कर दी जाती है। बेटा हो या बेटी भगवान की इच्छा समझ के उसे ही स्वीकार कर लेना चाहिए, क्योंकि पहले से ही किसी बात का अंदाजा लगा लेना बहुत उचित नहीं कहा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या ने डॉ0 सुजाता संजय एवं डॉ0 प्रतीक को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस कार्य से स्कूल के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई एवं स्वच्छता के लिए बहुत प्रोत्साहन मिला एवं सभी अपने जीवन में इन बातों पर ध्यान देगेंकार्यक्रम के दौरान सेवा सोसाइटी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

लखनऊ में तैनात महिला दरोगा किडनैप

लखनऊ-लखनऊ में तैनात महिला दरोगा को बदमाशों ने किडनैप कर लिया। बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खुलवाकर दरोगा को बाहर बुलाया। बात करते-करते खींचकर कार में बैठा लिया और प्रयागराज के युवक के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का दबाव बनाया। बदमाश, महिला दरोगा को कार में बैठाकर घुमाते रहे और डराकर सादे कागज पर साइन भी कराया। जब उन्हें पता चला कि दरोगा ने 112 नंबर डायल कर दिया है, तो वे महिला को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। बदमाशों ने जिस केस को वापस लेने की धमकी दी है, उस मामले में महिला दरोगा आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकी है, फिर भी वह अलग-अलग नंबरों से फोन और मैसेज करके परेशान करता है। अब किडनैपिंग और धमकी के मामले में महिला दरोगा ने बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं।