Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

एसएसपी ने हंस कर दिए मासूम बच्चों को जवाब

मुजफ्फरनगर।  आज एसएसपी अभिषेक यादव से  मिलने स्कूल के बच्चे जब अपनी यूनिफॉर्म में पहुंचे तो एसएसपी ऑफिस का नजारा कुछ अलग ही था  फरियादी पीड़ित पक्ष आदि तो हर रोज मिलने आते हैं अपनी बात कहते हैं और मिलकर चले जाते हैं आज कप्तान से मिलने वालों में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की बारी थी जो बहुत सी जिज्ञासाओं के साथ सवालों के साथ उत्सुकता के साथ जब एसएसपी ऑफिस के अंदर पहुंचे तो एक बार बच्चों को लगा कि ना जाने अंदर का माहौल कैसा होगा और क्या होगा लेकिन जब वह मिलनसार और होनहार कप्तान अभिषेक यादव के सामने पहुंचे तो ऐसे छोटे-मोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को उन्होंने बहुत ही प्यार के साथ बिठाया तथा उनके सवालों के बहुत ही अच्छे ढंग में जवाब दिए मासूम बच्चों के सवाल एसएसपी को हंसने पर मुस्कुराने पर मजबूर भी कर रहे थे पहली बार बच्चों का एक एसएसपी के साथ रू-ब-रू होना यकीनन बहुत ही अच्छा एवं सुखद पल था बच्चों की जो धरना पुलिस के प्रति थी कि न जाने पुलिस कैसी होती होगी ? ऐसा करती होगी ?और जिज्ञासा के साथ कप्तान से मिलते ही खत्म हो गए बच्चों के मन में जो उत्सुकता थी वह भी पूरी हो गई प्रफुल्ल...

आगरा में क्यों पीटा युवक

  उत्तर-प्रदेश के आगरा में मलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को बुरी तरह पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। उस पर पड़ोस की विवाहिता से मोबाइल पर बात करने का आरोप लगाया गया। बचाने आई उसकी बहन से भी मारपीट की गई। कपड़े फाड़ दिए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया। उसको अस्पताल भेजा। मामले की जांच की जा रही है। थाना मलपुरा क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के युवकों में कहासुनी हो गई। एक युवक का आरोप था कि पड़ोसी युवक उसकी पत्नी को फोन करता है। आरोपी युवक ने इससे इनकार किया। उसका मोबाइल चेक किया गया। उसमें आरोप लगाने वाले युवक की पत्नी की मिस्ड कॉल थी। आरोप लगाने वाले युवक ने आपा खो दिया। आरोपी युवक की पिटाई शुरू कर दी। मौके पर आरोपी युवक का पिता पहुंच गया।  उसने कहा कि अगर बेटे की गलती है तो पीड़ित विवाहिता से उसको चप्पल लगवाई जाएं। विवाहिता को मौके पर बुलाया गया। उसने आरोपी युवक को चप्पल मारने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाहिता के पति और उसके परिवार ने आरोपी युवक को इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गया। उसकी बहन को भी मारा पीटा । उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। ग्राम...

शराब माफिया के आगे लाचार क्यों!!देहरादून में हुए हादसे का जिम्मेदार कौन

     देहरादून।देहरादून का यह हादसा इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। राज्य शराब माफिया की गिरफ्त में है। सवाल है कि आखिर सरकार शराब माफिया के आगे लाचार क्यों है?उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से हुई मौतों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि राज्य में सरकार की नाक के नीचे अवैध शराब का कारोबार बेरोकटोक जारी है। ज्यादा हैरानी तो इस बात से है कि जहरीली शराब से ये मौतें इस बार राज्य की राजधानी में हुई हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब राजधानी में खुलेआम जहरीली शराब बिक रही है तो प्रदेश के और हिस्सों में यह धंधा कितने बड़े पैमाने पर चल रहा होगा। इस साल फरवरी में उत्तराखंड और इससे सटे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे। तब सरकार की नींद टूटी थी और कई जगह छापेमारी करने और जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला था। लेकिन अब फिर जहरीली शराब का कहर बरपा है और गरीब तबके के लोग ही मरे हैं। ऐसे में क्या यह नहीं माना जाना चाहिए कि जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान द...

ओजोन दिवस के अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर मनिहारान गोचर महाविद्यालय में  वनस्पति विज्ञान विभाग में ओजोन दिवस के अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी संकाय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने ओजोन विषय पर अपनी कला को चार्ट पर उकेरा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल पंवार, द्वितीय दीपांशी, तृतीय स्थान वन्दना पंवार ने हासिल किया। कार्यक्रम में चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय से आये डॉ अशोक, सचिव चौ0 तेज सिंह, प्राचार्य डा आर के भाटी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, चौ0 साहब सिंह ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा ज्ञान सिंह, डा राजवीर सिंह, डा जेपी सिंह, रेणू दीक्षित, राधिका सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।  कार्यक्रम का संचालन डा नीतिका व योगेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

50 वर्षीय अनुरंजन सिंह की पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई

   गाजियाबाद : पुलिस ने बच्चा चोरी के शक में 50 वर्षीय अनुरंजन सिंह की पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूरे मामले में लापरवाही दिखाई है. पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोपी से सही ढंग से पूछताछ नहीं की. साथ ही मामले में उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया, जो वहां उस शख्स की पिटाई में शामिल नहीं थे. बच्चा चोरी की अफवाह पर पिटाई का यह ताजा मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार दोपहर को कुछ लोगों ने एक शख्स पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज और मारपीट की. इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को थाने ले आई. पुलिस के मुताबिक उस शख्स पर बच्चा चोरी का गलत आरोप लगाते हुए मारपीट की गई. इसके बाद मारपीट का शिकार हुए शख्स अनुरंजन सिंह की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई और अफवाह फैलाने व शख्स की पिटाई करने का मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में पुलिस अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से 14 नवयुवक और दो अधेड़ पुरुष शामिल हैं. पुलिस के मु...