Skip to main content

सेवा निवृत्त कर्मियों के समस्त देयकों के प्रपत्र छह माह पूर्व ही पूरे किये जाए - एस.बी.सिंह

 


 सहारनपुर, 
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री एस.बी.सिंह ने जनपद के सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन संबंधी समस्त देयक उनके सेवा निवृत्त के 06 माह पूर्व तैयार करा लिये जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों की सेवानिवृत्ति के उपरान्त तत्काल उनका भुगतान कर दिया जाये। इसके लिये उपयुक्त होगा सभी कार्यालयों में एक पंजिका का रखरखाव किया जाये जिसमें आगामी 06 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों का उल्लेख हो। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों को निर्देश दिए कि पेंशनरों से शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार किया जाये।
श्री एस.बी.सिंह आज यहां जनमंच में पेंशनर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भी पेंशनर हमारे बीच का ही हिस्सा है। इनसे किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याआंे को तत्काल समयबद्ध निस्तारण सुनिशिचत किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द त्यागी एवं मंत्री अब्दुल कय्यूम खान ने पेंशनरां की समस्याओं के सम्बन्ध में कहा कि पेंशनर के सभी रिकार्ड आॅनलाईन है जैसे वार्षिक पेंशन विवरण एवं जीवित प्रमाण पत्र जो ावेीूंदपण्नचण्दपबण्पद तथा रममअंदचतंउंदण्हवअण्पद के साथ-साथ निकटतम डाकघर के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र आनलाईन किया जाए। उन्होंने कहा कि कैश लैश चिकित्सा सुविधा प्रणाली तत्काल प्रारम्भ की जाये। कार्यालाय अध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारी स्तर से 01 जनवरी 2016 से पूर्व पेंशन पुनरीक्षण न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जीपीएफ के मिलान का कार्य जो महालेखाकार कार्यालय से कराया जाना है सेवानिवृत्ति से 06 माह पूर्व अवश्य कराए जाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन देकर मूल रूप से पेंशनरों को मिल रही पेंशन कोषागार से हटाकर बैंक के माध्यम से देने की प्रस्तावित नीति का विरोध किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में देश सेवा में हुये शहीद सैनिकों एवं इस अवधि में दिवंगत हुये पेंशनरों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी।
मुख्य कोषाधिकारी श्री सत्येन्द्र सागर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जो ज्ञापन प्राप्त हुए उनका निस्तारण सक्षम स्तर पर संदर्भित कर दिया जायेगा। पेंशनर दिवस को श्री सुभाष चन्द त्यागी, श्री अब्दुल कय्यूम खान, श्री एस0के0गर्ग, श्री सेवा राम शर्मा, श्री जनेश्वर प्रसाद सहित श्री अशोक कुमार भार्गव आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्री हरीशचन्द्र, उप मुख्य चिकित्साधिकारी कार्मिक डाॅ0 ओ0पी0गुप्ता एवं विभिन्न पेंशनर संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री की उपस्थिति थे।
-----------------------------

Popular posts from this blog

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

लखनऊ में तैनात महिला दरोगा किडनैप

लखनऊ-लखनऊ में तैनात महिला दरोगा को बदमाशों ने किडनैप कर लिया। बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खुलवाकर दरोगा को बाहर बुलाया। बात करते-करते खींचकर कार में बैठा लिया और प्रयागराज के युवक के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का दबाव बनाया। बदमाश, महिला दरोगा को कार में बैठाकर घुमाते रहे और डराकर सादे कागज पर साइन भी कराया। जब उन्हें पता चला कि दरोगा ने 112 नंबर डायल कर दिया है, तो वे महिला को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। बदमाशों ने जिस केस को वापस लेने की धमकी दी है, उस मामले में महिला दरोगा आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकी है, फिर भी वह अलग-अलग नंबरों से फोन और मैसेज करके परेशान करता है। अब किडनैपिंग और धमकी के मामले में महिला दरोगा ने बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं।