सहारनपुर, वर्ष 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डाॅ. लोकेश एम ने आज मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की विकासपरक योजनाओं का लाभ अंतिम पायेदान पर बैठे व्यक्ति सहित पात्र आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
डाॅ. लोकेश एम. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2005 के अधिकारी है। कर्नाटक राज्य के मूल निवासी डाॅ. लोकेश एम 2006 में अलीगढ़ जनपद में जनपदीय ट्रेनिंग सम्पन्न की। 10 अगस्त 2007 से 04 मई, 2008 तक सहारनपुर जनपद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रहे। 05 मई, 2008 से 26 मई, 2009 तक प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे।
नवागुंतक मण्डलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे है। वर्ष 2016 से 25 जुलाई, 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक राज्य में अपनी सेवा प्रदान की।
डाॅ. लोकेश एम. ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
-----------------------------------
सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...