सहारनपुर,मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर का सुनयिोजित विकास के लिए अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोर्ट रोड स्थित पुल का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए तत्काल आंकलन तैयार कर जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य बाजारों तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के चैराहों और पुलों के फूटपाथ पर लुभावने सीजनल फूलांे के पौधों को रखा जाए।
श्री लोकेश एम0 ने कोर्ट रोड पुल के निरीक्षण तथा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शहर क्षेत्र के बाहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन अभियंताओं क क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहा है। समय रहते अभियंता समुचित कार्यवाही करें अन्यथा दण्ड के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि यातायात सुगम और पर्यावरण की बेहतरी के लिए शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाया जाना जरूरी है।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अवैध रूप से निर्मित भवनों में बिजली व पानी का कनेक्शन न दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपनी सम्पत्तियों को सूचीबद्ध करें। यदि कही पर अवैध कब्जा है तो उसे मुक्त कराने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बार-बार सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाही की जाए। उन्होने कहा कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन श्री डी0पी0सिंह तथा सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे।
सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...