Skip to main content

जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से कांडियों के लिए लगाया गया कांवड सहायता शिविर सहायता शिविर का उदघाट करते राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह

देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल आयुष कालेज एंव अस्पताल की ओर से कांवड यात्रा करने वाले शिव भक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मंगलौर रोड पर शिविर का उदघाटन लोक निमार्ण विभाग के राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होनें जामिया तिब्बिया देवबंद के कार्यो की सराहना करते हुऐ कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद ने कोविड काल में भी अपनी अमूल्य चिकित्सा सेवांए देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होने शिव भक्तों के लिए लगाए गये इस शिविर के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद और कालेज सचिव डा0 अनवर सईद सराहना की और कहा कि यह शिविर भाईचारें और सदभाव की बडी मिशाल है।उन्होने इस सेवा कार्य के लिए कालेज व अस्पताल के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।जामिया तिब्बिया देवबन्द के सचिव डा0 अनवर सईद ने राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जामिया तिब्बिया देवबन्द द्वारा समय समय पर इस तरह के निशुल्क मैडिकल शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। इस कैम्प में शिवभक्तों की सेवार्थ के लिए अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से निःशुल्क दवाऐं, फिज़ियोथेरेपी, आक्सीजन तथा बेड़ का प्रबन्ध किया गया है ताकि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।उन्होने कहा कि माननीय विधायक जी के अथक प्रयास से कोविड-19 के समय में अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द को प्रदेश सरकार द्वारा लेवल-1 का अस्पताल बनाया गया था। उन्होने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द का यह निशुल्क मैडिकल कैम्प दिनांक 22.जौलाई से दिनांक 26 जौलाई तक शिवभक्तों के लिए अपनी सेवायें देता रहेगा कार्यक्रम में एस0डी0एम0 दीपक कुमार,सी0ओ0 रामकरण सिंह,कोतवाल प्रभाकर कैंन्तुरा, डा0 सुखपाल सिंह, डा0 संजय शर्मा, विपिन गर्ग, विकास त्यागी,, अरूण गुप्ता, डा0 कान्ता त्यागी, रविन्द्र जुड्डा आदि उपस्थित रहे। इनके अलावा अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द के अधीक्षक डा0 अहतशामुलहक़ स्दिदीक़ी, डा0 ज़ईम अनवर,डा0 मुजम्मिल, डा0 मो0 आसिफ़ ख़ान, डा0 नासिर अली ख़ान प्राचार्य, डा0 मो0 फ़सीह, गौहर नबी, दानिश अल्वी, शाजिया परवीन, राधा रानी, जोगिंदर कुमार, सुदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

लखनऊ में तैनात महिला दरोगा किडनैप

लखनऊ-लखनऊ में तैनात महिला दरोगा को बदमाशों ने किडनैप कर लिया। बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खुलवाकर दरोगा को बाहर बुलाया। बात करते-करते खींचकर कार में बैठा लिया और प्रयागराज के युवक के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का दबाव बनाया। बदमाश, महिला दरोगा को कार में बैठाकर घुमाते रहे और डराकर सादे कागज पर साइन भी कराया। जब उन्हें पता चला कि दरोगा ने 112 नंबर डायल कर दिया है, तो वे महिला को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। बदमाशों ने जिस केस को वापस लेने की धमकी दी है, उस मामले में महिला दरोगा आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकी है, फिर भी वह अलग-अलग नंबरों से फोन और मैसेज करके परेशान करता है। अब किडनैपिंग और धमकी के मामले में महिला दरोगा ने बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं।