सहारनपुर: बैंक ऑफ इंडिया के आर ए सी सी सहारनपुर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को सर्वसुलभ और सर्वमान्य बनाने के उद्देश्य से "घर घर एस बी आई" के नाम से एक बहुलक्षीय अभियान का शुभारंभ किया गया ।इस बहुलक्षिय अभियान को औपचारिक रूप से शुरुआत करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का यह बहुलक्षिय मुहिम न सिर्फ सहारनपुर वासियों को बल्कि यह पुरे देश को वित्तीय क्षेत्र में एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करेगा जिससे प्रत्येक भारतीय इससे जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे ।इससे पूर्व में भी भारतीय स्टेट बैंक की इसी आर ए सी सी शाखा द्वारा आरंभ की गई "ग्रामीण विकास की नई सोच" अभियान ने पूरे देश के सार्वजनिक बैंक के लिए एक ऐसा पदचिन्ह स्थापित कर दिया है की आज लगभग देश के सभी बैंक इसे अपनाने को आतुर हैं ।इस मुहिम की अपार सफलता को ध्यान में रखकर ही आज पुनः एक नई मुहिम "घर घर एस बी आई" की शुरुआत की गई है ,ताकि यह मुहिम एक बार फिर से देश के हर घर का औपचारिक हिस्सा बन जाए ,और देश के प्रत्येक किसान,व्यापारीगण और आम जनता इससे जुड़कर लाभान्वित और गौरवान्वित महसूस करें ।
आज इस मुहिम के प्रमुख उद्घाटनकर्ता भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप के साथ सहारनपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रभात कुमार त्रिवेदी , आर ए सी सी के मुख्य प्रबंधक श्री संजय दास एवं समस्त आर ए सी सी की टीम ने इसे सफल बनाने का संकल्प लिया ।
सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...