सहारनपुर:मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने पूर्वान्ह 11ः00 बजे कार्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत माह-जुलाई, 2022 तक की प्रगति के आधार पर मण्डलीय समीक्षा बैठक की।
श्री लोकेश एम0 ने स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागांे के विद्युत बकाए की समीक्षा करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर व सहारनपुर की कम वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता, विद्युत को वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा करने पर ऐसे लाभार्थी परिवार जिनमें एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है, का तीनों जनपदों का अधिक प्रतिशत पाये जाने पर अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रगति में तेजी लाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नमामि गंगे योजनान्तर्गत तहसील देवबंद में 02 नग एस0टी0पी0 की स्थापना हेतु उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने के साथ-साथ, ग्रामीण पेयजल योजनाओं की मरम्मत आदि कार्यों को समयबद्व रूप से ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि से कराये जाने की व्यवस्था हेतु तीनों मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये। सहकारी देयों एवं एन0पी0ए0 से वसूली की समीक्षा करते हुए संयुक्त निबंधक, सहकारिता को दीर्घकालीन ऋण वसूली की प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश भी दिये गये। उन्होने सम्बन्धित समस्त विभागों को विशेष प्रयास कर विभागीय लक्ष्यों के सापेश शतप्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने एवं मण्डलीय अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा करने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता, विद्युत, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ0 ब्रजेश राठौर, संयुक्त निबंधक, सहकारिता श्री योगेन्द्र पाल सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम श्री ए0के0 आत्रेय, मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर डॉ0 संजीव मांगलिक उपस्थित रहे।
सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...