सहारनपुर- लौह पुरुष सरदार पटेल की जन्म जयंती पर नगर निगम द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम व शिक्षा विभाग के सहयोग से सोमवार की सुबह एक ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट गेट से अपर जिलाधिकारी डॉ.अर्चना द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ के समापन पर जनमंच में राष्ट्रीय एकता की शपथ और राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा भी करायी गयी। अपने-अपने वार्डो में निगम के सफाई कर्मचारियों, सफाई नायकों व सफाई निरीक्षकों द्वारा भी प्रतिज्ञा व शपथ ली गयी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना दिवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व नगर मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में एकता दौड़ कलक्ट्रेट गेट से शुरु होकर कोर्ट रोड, जीपीओ रोड व अग्रसेन चौक होते हुए जनमंच पहुंचकर सम्पन्न हुयी। दौड़ में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार के अलावा एसडी इंटर कॉलेज, बाजोरिया इण्टर कॉलेज, गुरुनानक इण्टर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज, बीएचएस इण्टर कॉलेज, एएसएम इण्टर कॉलेज के एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं के अलावा, उप क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश, सहायक प्रशिक्षिका अरुणा, स्वीमिंग कोच ब्रजेश व अनुज चौधरी, कबड्डी कोच संजीव कुमार, हॉकी कोच प्रदीप शर्मा, क्रिकेट कोच राकेश शर्मा सहित अनेक खिलाड़ी तथा जीजीआईसी की प्रधानाचार्य शोभा चौधरी, बीएचएस के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों से आकाश जैन, प्रदर्शन जैन, मनीष व राजकुमार आदि शिक्षक, सिविल डिफेंस के वार्डन तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स के वालंटियर्स आदि शामिल रहे।
जनमंच में पहले दो मिनट का मौन रखकर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी। बाद में अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने श्रीमती गांधी की पुण्य तिथि पर सभागार में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अधिकारियो ंव शिक्षकों के अलावा पार्षद भूरासिंह प्रजापति, नंदकिशोर शर्मा, यशपाल पुंडीर, मान सिंह जैन व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी आदि शामिल रहे।
इससे पूर्व एडीएम डॉ.अर्चना द्विवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार ने भारत रत्न सरदार पटेल व श्रीमती इंदिरा गांधी के राष्ट्र निर्माण में योगदान और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त निगम के जीएम जलकल मनोज आर्य, मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक आदि शामिल रहे। सभी वार्डो में भी सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों व सफाई कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा और शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।
सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...