सहारनपुर:जिला प्रशासन द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदाय एवं संगठनों के साथ निरंतर बैठक की जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में समाज के संभ्रान्त लोगों के साथ कल 30 मई एवं आज 31 मई को तथा इसके पूर्व भी बैठकें आयोजित की गयी। समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों से जनपद में शांति, सौहार्द, समरसता, भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी। जनपदवासियों ने पूर्व में भी शांति एवं सद्भाव की मिसाल पेश की है। उपस्थित दोनों पक्षों ने जिलाधिकारी की बातों को ध्यान से सुनकर सहमति व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की।
सहारनपुर जिला एक शांतिप्रिय जिला रहा है और यहां सभी समुदायों एवं वर्गों के मध्य सौहार्द पूर्ण भावना हमेशा से कायम रही है। सभी लोग मिलजुल कर रहते आये हैं। जिलाधिकारी ने नकारात्मक खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हर नागरिक का दायित्व है।
बैठक में जिलाधिकारी ने समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था और भाईचारा बनाये रखने के लिए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहे। उन्होंने कहा कि समस्त सोशल मिडिया के ग्रुप के सदस्यों को गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, सामप्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो गुटों एवं पक्षों में विवाद बढ़ाने या किसी जाति के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी मैसेज, पोस्ट, चित्रण या विडियो फैलाने अथवा प्रसारित करने से बचना चाहिए तथा इस संबंध मे जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति वॉट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक एवं असत्य खबरें पोस्ट शेयर, कमेंट, फारवर्ड करता है जिससे लोक शांति पर प्रतिकुल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी।
बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आश्वस्त किया जा रहा है कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का पूर्णतः सहयोग किया जायेगा। उनके द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया जाएगा जिससे समाज में किसी भी प्रकार का गलत संदेश जाए।
इस अवसर पर ठा0 जसवन्त सिंह, अमर सिंह राजपूत सभा ढिक्का, अनूप सिंह प्रधान आसनवाली, देवसुमन चौहान जिलाध्यक्ष मानव अधिकार मिशन, विजेन्द्र सिंह प्रधान जजनेर, जुगनू मुसैल, नेत्रपाल सिंह सम्बलहेडी, राजकुमार सिंह पुंवारका, राकेश राणा पूर्व प्रधान पीकी पंुवारका, रूपेश राणा, अनुज कुमार बेहडा सन्दल सिंह, विजयन्त राणा जिलाध्यक्ष किसान यूनियन भानू, जितेन्द्र सिंह पुण्डीर, विनय सिंह राणा, अजीत सिंह राणा जिला उपाध्यक्ष, संजय राणा, चन्द्रपाल राणा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य, दिनेश पुण्डीर रणदीप सिंह, सुधीर कुमार, मोनू राणा प्रधान, तरूण राणा, रविन्द्र प्रधान, सतीश राणा, राकेश राणा, अमरीश प्रधान, बहृम्जीत पूर्व प्रधान उपस्थित रहे।
सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...