Skip to main content

बासमती चावल और गुड के निर्यात को बढाने हेतु कृषकों को दी आवश्यक जानकारी

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति-2019 व भौगोलिक उपदर्शन की जनपद स्तरीय कलस्टर सुविधा इकाई की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वीडिया कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कृषक बंधुओं एवं कृषि उद्यमियों के बीच निर्यात के संवर्धन हेतु संवाद स्थापित किया गया। इस संवाद के तहत कृषि उद्यमियों ने जनपद के जीआई टैग बासमती चावल और गुड को निर्यात के दृष्टिगत बढाने हेतु कृषक बंधुओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र ने किसानों को बासमती चावल और गुड के निर्यात बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया गया। उन्होने कहा कि बासमती चावल और गुड को जीआई टैग मिला हुआ है। इसलिए सभी कृषक बंधु कानून संरक्षण प्राप्ति के लिए जीआई फॉर्म भरना सुनिश्चित करें। उन्होने ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षण दिया कि इस कार्य में कृषकों को पूरी तरीके से मदद उपलब्ध करवाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जनपद के अन्य कृषि उत्पादों को जीआई टैग दिलवाने के दृष्टिगत कृषक बंधुओं से विचार-विमर्श किया। कृषक बंधुओं द्वारा रामकेला, मूंगफली, तिल, शक्कर जोकि घाड क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता का उत्पादन है को भी जीआई टैग में सम्मिलित किए जाने के लिए प्रयास करने की बात कही गयी। उन्होने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे जनपद में पदमश्री प्राप्त कृषक उपलब्ध है। इसके पश्चात जनपद से निर्यात को बढावा देने व उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति में वर्णित अनुदानों का लाभ दिलाने के उद्देश्य से एक विकास खण्ड में 50 हेक्टेयर की भूमि के कृषि विभाग को बासमती के 10 व उद्यान विभाग को आम के 15 क्लस्टर बनाने का लक्ष्य दिया गया व बैठक में उपस्थित निर्यातकों से एफ0पी0ओ0 द्वारा बनाये गये आम व बासमती के क्लस्टरों से कृषि उत्पादों को उचित मूल्य पर खरीदने, उनके निर्यात करने व अनुबन्ध करने पर चर्चा हुयी जिसमें निर्यातकों द्वारा अगले सप्ताह जनपद में भ्रमण कर कृषकों/एफ0पी0ओ0 के उत्पादों को निर्यात करने का आश्वासन दिया गया। बैठक मेें उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव, अभिहीत अधिकारी श्री पवन कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0के0सक्सेना, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ मुक्ता सिंह सहित मोक्षार्थ, अन्न सम्पदा, संघर्ष बॉयो एनर्जी, उपज बहार एफ0पी0ओ0 एवं निर्यातकों में कैप्टन अकरम बेग, आलीशान कुरैशी, तफजील अहमद व रोहित शर्मा आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Popular posts from this blog

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

लखनऊ में तैनात महिला दरोगा किडनैप

लखनऊ-लखनऊ में तैनात महिला दरोगा को बदमाशों ने किडनैप कर लिया। बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खुलवाकर दरोगा को बाहर बुलाया। बात करते-करते खींचकर कार में बैठा लिया और प्रयागराज के युवक के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का दबाव बनाया। बदमाश, महिला दरोगा को कार में बैठाकर घुमाते रहे और डराकर सादे कागज पर साइन भी कराया। जब उन्हें पता चला कि दरोगा ने 112 नंबर डायल कर दिया है, तो वे महिला को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। बदमाशों ने जिस केस को वापस लेने की धमकी दी है, उस मामले में महिला दरोगा आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकी है, फिर भी वह अलग-अलग नंबरों से फोन और मैसेज करके परेशान करता है। अब किडनैपिंग और धमकी के मामले में महिला दरोगा ने बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं।