सहारनपुर-इंस्पेक्टरचन्द्रसेन सैनी ने थाना देहात कोतवाली की कमान सम्हालने के बाद छोटे बड़े अपराधियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनके कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमित कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से कल शाम चेकिंग के दौरान गांव सुमली की और जाने वाले रास्ते से एक वाहन चोर सूरज पुत्र केलाश निवासी ग्राम नौरंगपुर थाना बिहारीगढ़ को उस समय घेराबंदी करते हुए पकड़ा,जब यह वाहन चोर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही पीछे की और अपनी बाईक को दौड़ाता हुआ भाग खड़ा हुआ,लेकिन इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की जांबाज पुलिस टीम ने इसका काफी दूर तक पीछा करते हुए,इसे चोरी की बाईक सहित धर दबोचा।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के सभी चौकी प्रभारियों को खुले निर्देश है,कि अपराध करने वालों को जरा भी बख्शा नहीं जाना चाहिए,उनकी जगह केवल जेल की सलाखें है।आपको यह भी बता दें,कि जब से इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने थाना देहात कोतवाली की कमान सम्हाली है,तभी से क्षेत्र में पनपने वाले अपराधो मे भी भारी कमी देखने को मिली है।इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान पंजने की पुलिया से अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक शराब कारोबारी नवाब पुत्र शमशाद निवासी गाड़ा रोड कस्बा मिर्जापुर को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस शराब माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी पहले से ही की हुई थी और जिसे थाना मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राशिद अली खान ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक वांछित अभियुक्त सुमित सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी भगत सिंह कालोनी थाना सदर बाजार को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो शातिर वारंटियों रऊफ पुत्र तालिब व अलीशेर पुत्र मतलूब दोनों ही निवासी गांव पटनी को किया गिरफतार,तो वहीं थानाध्यक्ष कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक पीयूष कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान गांव दुमझेडा के पास से एक चाकू धारी बदमाश रजत पुत्र अमर पाल निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक असगर अली ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान मिगलानी बिल्डिंग के पास से मात्र एक घंटे में किया ई-रिक्शा चोरी का जोरदार खुलासा।थाना कुतुबशेर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले युनूस पुत्र शब्बीर निवासी मंदिर वाली गली खानआलमपुरा थाना जनकपुरी एवम कलीम उर्फ बिल्ली पुत्र मंसूर निवासी खंबरपुरा दाऊद सराय को चोरी की ई-रिक्शा के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन दोनों चोरों ने देहरादून रोड स्थित माहिपुरा निवासी पंकज की ई-रिक्शा को खुलासे से मात्र एक घंटा पहले ही चुराया था,जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।जबकि थाना देवबंद के उपनिरीक्षक इन्द्रेश चौहान व हेमंत भारती ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान फुलास अकबरपुर से सापला बक्काल की और जाने वाले रास्ते से एक तमंचा धारी बदमाश वशी पुत्र मंजूर गाड़ा निवासी ग्राम थीतकी को एक अवैध देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।
सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...