Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की हुई मण्डलीय समीक्षा

सहारनपुर:मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने पूर्वान्ह 11ः00 बजे कार्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत माह-जुलाई, 2022 तक की प्रगति के आधार पर मण्डलीय समीक्षा बैठक की। श्री लोकेश एम0 ने स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागांे के विद्युत बकाए की समीक्षा करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर व सहारनपुर की कम वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता, विद्युत को वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा करने पर ऐसे लाभार्थी परिवार जिनमें एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है, का तीनों जनपदों का अधिक प्रतिशत पाये जाने पर अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रगति में तेजी लाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नमामि गंगे योजनान्तर्गत तहसील देवबंद में 02 नग एस0टी0पी0 की स्थापना हेतु उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने के साथ-साथ, ग्रामीण पेयजल योजनाओं की मरम्मत आदि कार्यों को समयबद्व रूप से ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि से कराये जाने की व्यवस्था हेतु...

बहुलक्षीय अभियान का शुभारंभ

सहारनपुर: बैंक ऑफ इंडिया के आर ए सी सी सहारनपुर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को सर्वसुलभ और सर्वमान्य बनाने के उद्देश्य से "घर घर एस बी आई" के नाम से एक बहुलक्षीय अभियान का शुभारंभ किया गया ।इस बहुलक्षिय अभियान को औपचारिक रूप से शुरुआत करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का यह बहुलक्षिय मुहिम न सिर्फ सहारनपुर वासियों को बल्कि यह पुरे देश को वित्तीय क्षेत्र में एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करेगा जिससे प्रत्येक भारतीय इससे जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे ।इससे पूर्व में भी भारतीय स्टेट बैंक की इसी आर ए सी सी शाखा द्वारा आरंभ की गई "ग्रामीण विकास की नई सोच" अभियान ने पूरे देश के सार्वजनिक बैंक के लिए एक ऐसा पदचिन्ह स्थापित कर दिया है की आज लगभग देश के सभी बैंक इसे अपनाने को आतुर हैं ।इस मुहिम की अपार सफलता को ध्यान में रखकर ही आज पुनः एक नई मुहिम "घर घर एस बी आई" की शुरुआत की गई है ,ताकि यह मुहिम एक बार फिर से देश के हर घर का औपचारिक हिस्सा बन जाए ,और देश के प्रत्येक किसान,व्यापारीगण और आम जनता इससे ज...

लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैैक लिस्ट किया जायेगा गैर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध भी होगी कार्यवाही :मुख्यमंत्री

सहारनपुर :माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद भ्रमण के अन्तर्गत माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय एवं आईसीसीसी तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अवलोकन करने के बाद इसकी धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इस अवसर पर उन्होने संबंधित पलेन्थ लेविल और सडक लेविल को देखने के बाद उन्होने मण्डलायुक्त सहारनपुर की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इसके अन्तर्गत मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, मुख्य अभियंता सिंचाई, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सदस्य होंगे और इसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संबंधित कार्यदायी संस्था की लापरवाही होने पर एफ0आई0आर0 कर उसे काली सूची में डाला जायेगा। संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। कुलपति महोदय द्वारा विद्युत की समस्या बताए जाने पर उन्होने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय की विद्युत को शहर से जोडा जाए। उन्होने निर्देश दिए कि 02 इलेक्ट्रिक बसें विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायी जायें। इसके साथ ही साथ माननीय मुख...

राज्यमंत्री ब्रिजेश सिंह ने किया गांधी पार्क में ध्वजारोहण

सहारनपुर:माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रिजेश सिंह ने आज पूर्वान्ह 10ः00 बजे गांधीपार्क में ध्वजारोहण किया तथा महात्मागांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जे0बी0एस0 इण्टर कॉलेज एवं इस्लामिया इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति की गयी। माननीय मंत्री जी ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहें है। एक सप्ताह से चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्यता के साथ मनाया गया एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घर ने तिरंगे को लगाकर महोत्सव का रूप दिया। आज यह विरासत को याद करने का समय है इस समय से अगले 25 वर्षों में जब हम आजादी का शताब्दी समारोह मना रहें होंगे तब देश को इससे आगे ले जाने का संकल्प करें। उन्होने कहा कि मैं यहां पर सरकार के एक प्रतिनिधि के रूप में आया हूँ और मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित करने का अवसर मिला है। उन्होने सहारनपुर के विकास की बात करते हुए कहा कि कनेक्टिविट...

कोरोनाकाल में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चिकित्सकों को किया सम्मानित

देवबंद:भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोनाकाल में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को रणखंडी मार्ग स्थित जहान गार्डन में हुए कार्यक्रम में लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक व कार्यक्रम के आयोजक डा. सुखपाल सिंह ने कोरोनाकाल में सेवा करने वाले चिकित्सकों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन व सहयोग और चिकित्सकों की सेवाभाव से भारत ने बहुत जल्द कोरोना पर विजय पाई।अनवर सईद ने कहा कि जिस तरह करोना काल में बिना भेद भाव के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में सभी डॉक्टर, पत्रकार और आयुष चिकत्सको ने अपनी जान की परवाह किए बिना किसी भेद भाव के कार्य किया जिसकी वजह से हम करोना पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया है हम आज देश की आजादी के 75 वी वर्ष गांठ को आजादी महोत्सव के तौर पर ब...