Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी

सहारनपुर- लौह पुरुष सरदार पटेल की जन्म जयंती पर नगर निगम द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम व शिक्षा विभाग के सहयोग से सोमवार की सुबह एक ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट गेट से अपर जिलाधिकारी डॉ.अर्चना द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ के समापन पर जनमंच में राष्ट्रीय एकता की शपथ और राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा भी करायी गयी। अपने-अपने वार्डो में निगम के सफाई कर्मचारियों, सफाई नायकों व सफाई निरीक्षकों द्वारा भी प्रतिज्ञा व शपथ ली गयी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना दिवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व नगर मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में एकता दौड़ कलक्ट्रेट गेट से शुरु होकर कोर्ट रोड, जीपीओ रोड व अग्रसेन चौक होते हुए जनमंच पहुंचकर सम्पन्न हुयी। दौड़ में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार के अलावा एसडी इंटर कॉलेज, बाजोरिया इण्टर कॉलेज, गुरुनानक इण्टर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज, बीएचएस इण्टर कॉलेज, एएसएम इण्टर कॉलेज के एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं के अलावा, उप क्रीड़ाधिकारी ...

मेयर ने देखी निगम लाइब्रेरी की व्यवस्थाएं निगम लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं को अध्ययन की सभी सुविधाएं उपलब्ध

सहारनपुर- मेयर संजीव वालिया ने आज नगर निगम की लाइब्रेरी पहुंच कर वहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सहारनपुर के साहित्य का अवलोकन करने के अलावा अध्ययन के लिए आने वाले छात्रों से भी बात की मेयर संजीव वालिया ने आज दोपहर नगर निगम परिसर स्थित निगम की लाइब्रेरी पहुंचकर लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी में उपलब्ध देश लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों के साहित्य के साथ ही सहारनपुर के साहित्यकारों के साहित्य का भी अवलोकन किया। साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आजम ने लाइब्रेरी में साहित्यकारों के साहित्य से उन्हें अवगत कराया। इसके अलावा मेयर वालिया ने प्रतियोगिता के लिए उपयोगी पुस्तकों और पत्रिकाओं का भी अवलोकन किया। मेयर वालिया ने लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं से भी बात की। उन्होंने छात्रों से जानकारी ली कि ई-लाइब्रेरी का वे किस तरह लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किसी और पुस्तक या अन्य किसी सुविधा की आवश्यकता है तो उसके लिए वह उन्हें तथा स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त को लिखकर अवगत कराएं। मेयर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत ...

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अर्थ सहित चार प्रकार के पुरुषार्थ बताए गए हैं। धनतेरस इसी का द्योतक है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश में अन्त्योदय की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि प्राप्त होगी मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज के दिन वैद्यगण भगवान धन्वंतरि का पूजन करते हैं। सर्वविदित है कि अच्छे स्वास्थ्य के माध्यम से ही सुख एवं समृद्धि पायी जा सकती है। इसलिए धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर अर्थ के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने का भी संकल्प लिया जाना चाहिए, जिससे एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज निर्मित हो सके।मुख्यमंत्री जी ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती मनाने की अपील की है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया वृद्धाश्रम एवं बाल गृह बालिका का निरीक्षण

सहारनपुर-माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तगर्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी श्रीमती सुमिता द्वारा राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन छुटमलपुर, वृद्धाश्रम फतेहपुर, छुटमलपुर एवं बाल गृह बालिका पुष्पाजंली विहार जनता रोड का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई। रसोईघर में दोपहर का भोजन तैयार था। इस आश्रय गृह में कुल निवासित संवासिनियों के हिसाब से भोजन अपर्याप्त पाया गया। सचिव ने पर्याप्त मात्रा में भोजन तैयार करने के निर्देश दिये। सचिव ने वहां रहने वाली संवासिनियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। कुछ संवासिनियों ने स्कूल जाने की इच्छा जताई। इस सम्बन्ध में अधीक्षिका को निर्देश दिये गये कि वे जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला विधालय निरीक्षक को इस सम्बन्ध में पत्र लिखें ताकि संवासिनियों को शिक्षा प्राप्ति में कोई अवरोध न रहे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को इच्छुक संवासिनि...

अस्थायी आतिशबाजी के विक्रय के लिए स्थल चयनित शर्तों के साथ मिलेगी तीन दिन की अनुमति

सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह के आदेशानुसार दीपावली पर्व पर नगर क्षेत्र के अन्तर्गत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जी0जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में थाना मण्डी क्षेत्रान्तर्गत मण्डी परिसर के अंदर, थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत गांधी पार्क मैदान तथा सर्किट हाउस के सामने खाली मैदान में अस्थायी आतिशबाजी के लाइसेंस 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2022 तक मात्र तीन दिन जारी किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी आयुद्ध श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित अस्थायी आतिशबाजी के लाइसेंस इस प्रतिबंध के साथ निर्गत किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है कि लाईसेंस द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय तथा अग्निशमन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों एवं निर्देशों द्वारा निर्गत शर्तों का अनुपालन किया जायेगा।

हिण्डन को प्रदूषित करने वाले संबंधित उद्योग 15 दिनों के अंदर मानकों को करें पूरा अन्यथा की जायेगी नियमानुसार कडी कार्यवाही- मण्डलायुक्

सहारनपुर-मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में हिण्डन एवं उसकी सहायक नदियों को निर्मल एवं अविरल बनाये जाने के संबंध में संबंधित मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों तथा संबंधित उद्योगबंधुओं के साथ बैठक आहूत की गयी। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने हिण्डन एवं उसकी सहायक नदियों कृष्णी, काली, शीला, ढमोला, पांवधोई, नागदेव, चाचाराव, पुरका टांडा इत्यादि नदियों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित जिलों के नोडल अधिकारियों एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पश्चिम की जीवनदायी नदी को निर्मल एवं अविरल बनाने के लिए प्रदूषण मुक्त किया जाना आवश्यक है। इसके लिए औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले अवशिष्ट को रोके जाने के लिए 15 दिनों के अंदर संबंधित उद्योगबंधुओं को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संबंधित चीनी उद्योग, पेपर मिल, डिस्टलरी एवं अन्य इकाईयों द्वारा जो भी प्रदूषण फैलाया जा रहा है उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जायेग...

अवैध पार्किंग व अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाएं: नगरायुक्त

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शनिवार को देहरादून रोड, बाजोरिया रोड़ व दिल्ली रोड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़कों पर होने वाली अवैध पार्किंग, अवैध कब्जों और अवैध होर्डिंग व बैनर आदि हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजोरिया रोड पर खड़ी ऐम्बुलेंस की पार्किंग को व्यवस्थित कराने तथा नाले नालियों की सफाई पर भी जोर दिया। नगरायुक्त गजल भारद्वाज शनिवार को अधिकारियों के साथ दिल्ली रोड पहुंची और नालियों में जमा कचरा देखकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को नालियों व सड़क किनारे पडे़ कचरे को साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महानगर के मुख्य मार्गो देहरादून रोड, दिल्ली रोड, अम्बाला रोड, बेहट रोड आदि के नालों और सड़कों व उनके किनारों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सड़कों के गड्ढों को भरवाने तथा डिवाइडर के पत्थरों को सीधे करने का अभियान चलाने के लिए निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को निर्देश दिए कि वे दिल्ली रोड पर अवैध पार्किंग, अवैध कब्जों व अवैध रुप से लगाये होर्डिंग-बैनर को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने उद्यान प्रभारी को सड़क कि...