सहारनपुर- लौह पुरुष सरदार पटेल की जन्म जयंती पर नगर निगम द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम व शिक्षा विभाग के सहयोग से सोमवार की सुबह एक ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट गेट से अपर जिलाधिकारी डॉ.अर्चना द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ के समापन पर जनमंच में राष्ट्रीय एकता की शपथ और राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा भी करायी गयी। अपने-अपने वार्डो में निगम के सफाई कर्मचारियों, सफाई नायकों व सफाई निरीक्षकों द्वारा भी प्रतिज्ञा व शपथ ली गयी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना दिवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व नगर मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में एकता दौड़ कलक्ट्रेट गेट से शुरु होकर कोर्ट रोड, जीपीओ रोड व अग्रसेन चौक होते हुए जनमंच पहुंचकर सम्पन्न हुयी। दौड़ में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार के अलावा एसडी इंटर कॉलेज, बाजोरिया इण्टर कॉलेज, गुरुनानक इण्टर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज, बीएचएस इण्टर कॉलेज, एएसएम इण्टर कॉलेज के एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं के अलावा, उप क्रीड़ाधिकारी ...